इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा भर्ती आमंत्रण दिया गया है। हाल ही में Army Vacancy 2023
अधिकारिक नोटिफिकेशन में एनसीसी स्पेशल एंट्री के तहत 55 रिक्त पदों पर भर्ती अभियान चलेगा। इस वैकेंसी में महिला एवं पुरुष उम्मीदवार 3 अगस्त 2023 तक फॉर्म भर सकेंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में बताएंगे तो सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आर्मी भर्ती में कितने पदों पर कराए जाएंगे
इंडियन आर्मी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में इस भर्ती अभियान के तहत बताया गया है कि कुल 55 रिक्त पदों वैकेंसी निकाली गई है। रिक्त पदों के विवरण में यह बताया गया है कि 50 पद एनसीसी पुरुष के लिए नियुक्त हैं तथा 5 पद महिला एनसीसी के लिए।इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता मैच होती है वह ऑनलाइन पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट join indianarmy.nic.in से कर सकते हैं
इस भर्ती में कौन अप्लाई कर सकता है
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के लिए तभी योग्य होंगे जब Army Recruitment 2023 अधिकारिक सूचना में वर्णित शैक्षिक योग्यता मैच होगी। एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों के कैंडिडेट के पास सभी वर्ष के अंको को मिलाकर नियम 50 परसेंट उनके साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं उन्हें भी आवेदन करने की अनुमति है किंतु उन्हेंने तीन/ चार डिग्री पाठ्यक्रम के पहले दो/ तीन वर्षों में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों। भारतीय सेना कर्मियों के युद्ध हताहतों के वार्डो के लिए सभी वर्षों के अंक न्यूनतम 50% चाहिए और साथ में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है।
कैंडिडेट की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए
Army Recruitment 2023 के अधिकारी सूचना में उम्मीदवारों को निश्चित आयु सीमा के तहत आवेदन करने पर ही योग्य माना जाएगा। पंजीकरण करवाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कराना होगा
जो भी कैंडिडेट Army Recruitment 2023 में आवेदन करना चाहते हैं वह अधिकारिक वेबसाइट join indianarmy.nic.in पर जाकर 5 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।