अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाना तो आग के लिए आज हम मध्य प्रदेश में नई भर्ती लेकर आए हैं। आपको नई भर्ती की डिटेल बताएं तो यह भर्ती बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल ( Barkatullah University Bhopal ) में जारी की गई है । इस भर्ती में एसोसिएट समेत अन्य पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें सभी अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के जरिए आवेदन करा सकते हैं। अगर जो भी व्यक्ति Madhya Pradesh नौकरी के लिए तलाश कर रहे हैं तो वह MP BU Bhopal Vacancy 2023 भर्ती में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ये भर्ती कितने पदों पर जारी की गई है
मध्य प्रदेश बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल मैं इस भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे जिसमें क्रिक्टोटल 03 पद जारी किए गए हैं जिसमें रिसर्च एसोसिएट( Research associate) और फील्ड इन्वेस्टिगेटर के 2 पदों पर नौकरी दी जाएगी। अभ्यर्थियों आवेदन करने से पहले एक बार बाकी की नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले उसी के बारी आवेदन के लिए जाएं।
अभ्यर्थी को सैलरी कितना मिलेगा
बात की जाए सैलरी की किस आधार पर और कितनी सैलरी दी जाएगी अभ्यर्थी के लिए। यह सैलरी मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी विभाग की तरफ से अलग-अलग पदों पर निर्धारित की गई है नीचे हमने सैलरी का विवरण दिया है।
रिसर्च एसोसिएट – 22000/-
फील्ड इन्वेस्टिगेटर – 15000
आवेदन की शैक्षिक योग्यता कितनी मांगी गई है
रियर्च एसोसिएट – 50% अंक के साथ स्नातकोत्तर ( फैकल्टी ऑफ साइंस ) NET / Slet / एम. फिल / पीएचडी
फील्ड इंसेस्टगेटर – पोस्ट ग्रेजुएट ( सोशल साइंस) 50% अंक के साथ
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना होगा
अभ्यर्थी सबसे पहले नोटिफिकेशन को चेक कर ले उसके बाद नीचे आवेदन फॉर्म का लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर ले। उसके बाद आवेदन फॉर्म को भर कर यूनिवर्सिटी के दिए गए पते पर 10 अप्रैल 2023 से पहले पहले भेज दे। हम ना सभी को सलाह देते हैं कि किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले उसकी अच्छे से जानकारी जरूर प्राप्त कर लें तभी आवेदन करें।
Address :
कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.) पिनकोड – 462026