एमपी केवीएस में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्तियों, 20000 का सैलरी, ऐसे करें आवेदन – Mp kvs Vacancy 2023

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी मैं बंपर पदों पर जगह भारतीयों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी युवा है सरकारी या प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं और चाहते हैं कि Madhya Pradesh प्रदेश में रोजगार मिल सके तो उनके लिए आज हम Mp kvs Vacancy 2023 भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक लेकर आया है जहां पर आपको बताएंगे कि किन पदों पर विद्यालय द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं और आवेदन की प्रक्रिया कैसे हैं कौन व्यक्ति आवेदन कर सकता है आदि जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है इच्छुक कैंडिडेट आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

एमपी केवीएस भर्ती 2023 लेटेस्ट अपडेट

जिन उम्मीदवारों को नहीं पता उन्हें बता दें कि यह भर्तियों मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी द्वारा आयोजित की गई है। इस भर्ती के तहत आपके लिए टीजीटी और गत समय कई सारे पदों पर जो आवेदन कराए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन द्वारा कराई जाएगी जिसमें नीचे आपको पूरा तरीका बताया है आवेदन करने का। मध्य प्रदेश में रहने वाली कैंडिडेट भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

पद नाम-

टीजीटी – (सामाजिक विज्ञान)

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर

एजुकेशनल कॉउंसलर

स्पेशल एडुकेटर

एमपी केवीएस भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता

एमपी केवीएस भर्ती में बात की जाए शैक्षिक योग्यता की तो यह पदों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है। हम सभी कैंडिडेट से अनुरोध करना चाहेंगे कि आप ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर फुल नोटिफिकेशन चेक कर ले आपके शैक्षिक योग्यता भी होता की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – कंप्यूटर विषय से बीएससी / बीसीए / बीई / बीटेक / एम.एससी / एमसीए / पीजी डिप्लोमा।

स्पेशल एडुकेटर – 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक

टीजीटी – 50% के साथ बीएड

एमपी केवीएस भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया

• साक्षात्कार
• दस्तावेज सत्यापन

एमपी केवीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें

मध्य प्रदेश की केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन द्वारा कराई जा रही है इसमें कैंडिडेट को आवेदन फार्म को भरकर नीचे दिए गए पते पर अंतिम तारीख 20/12/2023 से पहले भेजना होगा। नीचे कार्यालय को पता दिया है जहां पर आपको आवेदन फॉर्म भरकर भेजना है।

PM SHRI Kendriya Vidyalaya ITBP Shivpuri Dist : Shivpuri (M.p.) Pin Code : 473551

Phone No. – 07492 – 292130, 07492-292120

E-mail – ppl.shivpuriitbp@kvs.gov.in, kvitbpshivpuri@gmail.com


DownloadForm

Leave a Comment