मध्य प्रदेश में नगर निगम में निकली कई पदों पर भर्तियां, 10th 12th तक को मौका, ऐसे करें आवेदन – Mp nagar Nigam Vacancy 2023

मध्य प्रदेश के तमाम युवाओं को एक बार फिर से नई भर्तियों की अपडेट लेकर आए हैं जिसमें समस्त मध्यप्रदेश के युवाओं आवेदन करा सकते हैं।  कैंडिडेट को बता दें कि यह भर्तियां Mp nagar Nigam विभाग में जारी की गई है जो कि सतना  ( satana ) मैं अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। इस भर्ती के तहत फायरमैन, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। जो कैंडिडेट madhya Pradesh मैं रहते हैं वे जारी हुई Mp nagar Nigam Vacancy 2023 भर्ती अपना आवेदन करा सकते हैं । भर्ती की आवेदन किया 22 मई 2023 तक कराई जाएगी। आइए जानते हैं Mp nagar Nigam bharti 2023 भर्ती के बारे में पूरी जानकारी।

प्रदेश की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ज्वाइन करें WhatsApp Join / Telegram Join

एमपी नगर निगम भर्ती सतना कितने पदो पर कराई जाएगी

देखिए इच्छुक पुरुष व महिला कैंडिडेट को बता दें कि मध्य प्रदेश द्वारा सतना में नगर निगम विभाग द्वारा यह भर्तियां कई पदों पर जारी की गई है जिस पर अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं । नीचे सभी पदों की लिस्ट दी गई है। इन पदों पर एक-एक नियुक्ति की जाएगी।

1. प्लम्बर/फिटर
2. सुरक्षा
3. विधि सलाहकार
4. हॉर्टीकल्चर एक्सपर्ट
5. फायरमैन
6. भृत्य
7. इलेक्ट्रीशियन

एमपी नगर निगम भर्ती पदों की शैक्षिक योग्यता

विधि सलाहकार – LLB  के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन

हॉर्टीकल्चर एक्सपर्ट – Bsce ( Agri)

फायरमैन – 12th उत्तीर्ण करना अनिवार्य हो और अग्निशमन में डिप्लोमा होना चाहिए।

इलेक्ट्रीशियन – में आई.टी.आई।

प्लम्बर/फिटर –  फिटिंग में आई.टी.आई।

सुरक्षा गार्ड. – भारतीय सेना में रिटायर व्यक्ति होना अनिवार्य है

भृत्य – 10th pass

एमपी नगर निगम भर्ती 2023 आवेदन शुल्क और आयु सीमा

कैंडिडेट ओं को बता दें कि नगर निगम भर्ती में आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यशवंत नगर निगम सतना के नाम से देना होगा। आवेदन करने वाले कैंडिडेट क्या यूज न्यूनतम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 64 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

एमपी नगर निगम भर्ती सतना में आवेदन कैसे करना होगा

मध्य प्रदेश के युवाओं को आवेदन करने के लिए एक आवेदन फॉर्म को भरकर नगर निगम कार्यालय सतना के पते पर भेजना होगा। आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट को सभी संपूर्ण जानकारी और जरूरी दस्तावेज करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा। आवेदन फॉर्म 22 मई 2023 तक नगर निगम पालिका सतना में पहुंच जाना चाहिए।

Address

आयुक्त नगर पालिक सतना

Tel Phone – 07672-228818

E-mail – commsatna@mpurban.gov.in

Website – http://mpurban.gov.in/

प्रदेश की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ज्वाइन करें WhatsApp Join / Telegram Join





,

Leave a Comment