मध्य प्रदेश में 10वीं पास तक को नेपा लिमिटेड में निकली भर्तियों,13000 मिलेगा सैलरी, ऐसे करें आवेदन –  Mp Nepa limited Vacancy 2023

रोजगार की तलाश कर रहे हैं युवाओं को फिर से एक बार मध्य प्रदेश में नौकरी जारी की गई। इस भर्ती के तहत 10वीं पास तक के आवेदन करने का मौका मिलेगा। यह भर्तियां मध्य प्रदेश नेपाल लिमिटेड( Nepa limited)  कंपनी द्वारा जारी की गई है जिसमें बंपर पदों पर पदों की संख्या है। इस भर्ती के तहत प्लांट सुप्रिडेंट, टेक्निकल असिस्टेंट( वाइंडर ऑपरेटर ) , शिफ्ट इंचार्ज, जूनियर मैकेनिकल समेत कई सारे पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी madhya Pradesh  रहते हैं वह नेपा लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी की गई Mp Nepa limited Vacancy 2023 भर्ती में आवेदन करा सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन होंगे जिसमें आवेदन फॉर्म को भर कर दिए गए पते पर भेजना होगा। नीचे समस्त जानकारी दी है शैक्षिक योग्यता से संबंधित।

प्रदेश की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ज्वाइन करें WhatsApp Join / Telegram Join

एमपी नेपा कंपनी भर्ती कितने पदों पर होंगी

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी द्वारा कई सारे पदों पर शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन लिए जाएंगे जिनमें असिस्टेंट के कई वर्गों के पद होंगे नीचे सभी पदों के नाम दिए गए हैं ।

शिफ्ट इंचार्ज

टेक्निकल असिस्टेंट ( वाईंडर ऑपरेटर )

प्लांट सुपरिटेंडेंट

टेक्निकल अटेंडेंट -कैलेंडर असिस्टेंट

असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर

जूनियर डी-इंकिंग प्लांट

असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

फाइनेंस एग्जीक्यूटिव

सुपरवाइजर इंस्ट्रूमेंटेशन

इस कंपनी में अन्य पद भी जारी हैं जिनकी सूची यहां पर नहीं दी गई है अधिक जानकारी के लिए और सभी पदों को देखने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट या नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं।

भर्ती में आवेदन करने की शैक्षिक योग्यताएं क्या

कैंडिडेट को बता दें कि नेपा लिमिटेड कंपनी द्वारा पदों के हिसाब से अलग-अलग शैक्षिक योग्यता है जिसमें शिफ्ट इंचार्ज के लिए बीटेक या बीएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसी के साथ असिस्टेंट पदों पर अभ्यर्थी को 10वीं उत्तीर्ण करना होगा। सभी पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जरुर चेक करें। अभ्यर्थियों को एमबीए तक को मौका मिलेगा आवेदन का

नेपा लिमिटेड भर्ती में सैलरी कितनी मिलेगी

जो भी कैंडिडेट इन पदों पर आवेदन करेंगे उन्हें ₹13000 से लेकर 100000 तक का मासिक सैलरी दिया जाएगा जोकि पदों के आधार पर निर्धारित होगा। यह मासिक सैलरी शैक्षिक योग्यता और जिस पद पर आवेदन किया जाएगा उसके आधार पर दिया जाएगा। 28 वर्ष से लेकर 45 वर्ष आयु सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे। चयन प्रकिया लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर कराई।

भर्ती में आवेदन कैसे किया जाएगा

उम्मीदवार को नेपा कंपनी लिमिटेड के अधिकारिक जीमेल एड्रेस careers@nepamills.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया करानी होगीअभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म को भरकर इस जीमेल आईडी पर भेजना होगा और और नीचे दिए गए अकाउंट नंबर पर आवेदन शुल्क जमा कराना है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2023 है ।

Nepa Limited

Bank Name State Bank of India
Account No. 32212167441
Branch Nepanagar (MP)
IFSC SBIN0001306
MICR CODE 450002511

प्रदेश की सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए व्हाट्सएप और टेलीग्राम ज्वाइन करें WhatsApp Join / Telegram Join

NotificationDownload
Download FormDownload

1 thought on “मध्य प्रदेश में 10वीं पास तक को नेपा लिमिटेड में निकली भर्तियों,13000 मिलेगा सैलरी, ऐसे करें आवेदन –  Mp Nepa limited Vacancy 2023”

Leave a Comment