मध्य प्रदेश व्यापम विभाग में रेडियोग्राफर समेत 4852 पदों पर निकली भर्तियों, 12वीं पास तक मौका, ऐसे करें आवेदन – MP Vyapam Vacancy 2023

मध्य प्रदेश व्यापम विभाग की तरफ से 4852 पदों पर भर्तियां चल रही है जिन की अंतिम तिथि बहुत ही जल्द है। जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ( MPPEB) द्वारा ग्रुप 5 के तहत विज्ञापन जारी किए गए थे जिनमें स्टाफ नर्स, ANM, मिडवाइफ, फैमरासिस्ट कई पदों पर भर्तियां जारी की गई है । अभी तक जो भी अभ्यर्थी Madhya Pradesh की विभाग द्वारा जारी की गई इस Mp Vyapam Vacancy 2023 अभी तक आवेदन नहीं करा पाए हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करा लें। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।

मध्य प्रदेश की तमाम सरकारी नौकरियों की अपडेट के लिए व्हाटसप और टेलीग्राम ज्वाइन करें Join WhatsApp/ Join Telegram

एमपी व्यापम भर्ती कितने पदों पर होगी

अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती मध्य प्रदेश व्यापम विभाग द्वारा 4852 पदों पर निकाली गई हैं जिनमें कई पद शामिल होंगे। अमृता इन पदों पर शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदन कर पाएंगे। नीचे सभी पदों का विवरण है जो कि जारी किए गए हैं –

  1. स्टाफ नर्स
  2. ANM
  3. मिडवाइफ
  4. फार्मासिस्ट ग्रेड
  5. असिटेंट वेटनरी
  6. लेबोर्टेटी
  7. रेडियोग्राफर
  8. ड्रेसर

एमपी व्यापम भर्ती शैक्षिक योग्यता

• ANM – 12th पास और बायोलॉजी मिडवाइफरी कोर्स

• फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री

Staff Nurse – 12वीं के साथ बीएससी नर्सिंग के साथ डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट वेटनरी ऑफिसर – 12th / Biology

लेबोरेटरी असिस्टेंट – 12th

रेडियोग्राफ़र- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास

ड्रेसर – 12वीं पास और ड्रेसर की नॉलेज

एमपी व्यापम भर्ती मासिक सैलरी

अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश व्यापम की इस भर्ती में पदों के आधार पर मासिक सैलरी निर्धारित की जाएगी। अलग-अलग पदों के हिसाब से सैलरी दी जाएगी
अली की जानकारी हम यहां पर नहीं दे रहे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफिशल नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देख सकते हैं। को एक अनुमान के तहत बता दें कि ₹22000 से लेकर ₹75000 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा क्योंकि पदों के आधार पर अलग अलग होगा।

एमपी व्यापम भर्ती में आवेदन कैसे होगा

अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में सभी डॉक्यूमेंट और आवेदन शुल्क ₹250 जमा कराना होगा। अभ्यर्थी आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें तभी आवेदन करें।

Apply OnlineClick here
Join WhatsAppJoin
Join TelegramJoin

Leave a Comment